तेज रफ्तार बनी खतरा, गया में पुलिस वाहन और कार की भिड़ंत, चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। विपार्ड के पास एक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलयपुर थाना की पुलिस गाड़ी एक वीआईपी को स्कॉर्ट कर रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही कार से भीषण.........

गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। विपार्ड के पास एक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलयपुर थाना की पुलिस गाड़ी एक वीआईपी को स्कॉर्ट कर रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही कार से भीषण टक्कर में जा भिड़ी।
दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
दुर्घटना में तीन महिला पुलिसकर्मी—चंदा कुमारी, वर्षा कुमारी और सोनी के साथ एक पुरुष पुलिसकर्मी मंटू कुमार घायल हो गए। इनमें चंदा और वर्षा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी को मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।सभी घायल पुलिसकर्मी नालंदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस वाहन किस वीआईपी को स्कॉर्ट कर रहा था।
सभी घायलों का इलाज चल रहा है
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। वीआईपी के नाम को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।