बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वज्रपात का कहर जारी 

बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वज्रपात का कहर जारी 

PATNA : बिहार में आज शुक्रवार को सुबह से ही पूरे राज्य में बादल छाए हुए हैं. मौसम तो सुहाना है, लेकिन लगातार बारिश के कारण बाढ़ के आसार भी दिख रहे हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है और लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.

बिहार में सबसे ज्यादा किशनगंज और अररिया में भारी बारिश हो रही है और पटना समेत दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है. मौसम में अचानक गिरावट होने से तापमान मौसम सुहाना हो गया है. पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं. बारिश के दौरान वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को बोला है.

 

वही, आपदा प्रबंधन ने कहा है कि, अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर न निकले. आपको बता दें कि, राज्य में वज्रपात से 24 घंटे के भीतर 25 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं.

RE[PORT - DESWA NEWS