नेपाल में लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गईं दो बसें, हादसे में 7 भारतीय की मौत

नेपाल में लैंडस्लाइड के बाद नदी में बह गईं दो बसें, हादसे में 7 भारतीय की मौत

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रहा है. जहां भूखलन की चपेट में आने के बाद दो बसें त्रिशूली नदी में बह गई है. इस हादसे में 7 भारतीयों की मौत हो गई है. जबकि अभी तक 63 लोग लापता है. रेस्क्यू अभियान जारी है और तीन लोगों को बचाया जा चुका है. ये हादसा नेपाल के चितवन में हुआ है.

 

हादसे में शिकार हुए दोनों बसे गौर से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रही थीं. एंजेल बस और गणपति डीलक्स बस सुबह साढ़े तीन बजे हादसे की शिकार हुई है. एक बस में 24 लोग जबकि दूसरे बस में 41 लोग सवार थे. गणपति डीलक्स बस में सवार 3 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

 

वही, जिलाधिकारी ने बताया कि, स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव कर्मी घटनास्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है. लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

REPORT - DESWA NEWS