पटना-हाजीपुर गांधी सेतु पर चलती कार बनी आग का गोला,युवक की कार जलकर खाक

पटना-हाजीपुर के बीच शनिवार को महात्मा गांधी सेतु पर बड़ा हादसा टल गया। एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि कार सवार युवक समय रहते बाहर निकल गया और उसकी.......

पटना-हाजीपुर गांधी सेतु पर चलती कार बनी आग का गोला,युवक की कार जलकर खाक

पटना-हाजीपुर के बीच शनिवार को महात्मा गांधी सेतु पर बड़ा हादसा टल गया। एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि कार सवार युवक समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई।

पूरी तरह जलकर राख 
जानकारी के मुताबिक, युवक पटना से मुजफ्फरपुर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही कार गांधी सेतु पार कर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में पहुंची, बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। गाड़ी चला रहे युवक ने पहले इसे सामान्य ओवरहीटिंग समझा, लेकिन कुछ ही देर में आग भड़क उठी। हालात बिगड़ते देख युवक ने फौरन गाड़ी साइड में लगाई और बाहर निकल गया।पीड़ित युवक ने बताया कि वह पटना से मुजफ्फरपुर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहा था। अचानक लगी इस आग से उसकी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।हालांकि समय पर बाहर निकलने की वजह से वह सुरक्षित बच गया।

पुलिस व फायर ब्रिगेड
आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार देखते ही देखते जलकर राख हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की संभावित वजह हो सकती है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है। हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।