बिहार में बाढ़ के कहर के बीच नेपाल ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, सरकार सतर्क
PATNA : बिहार में लगातार नेपाल के द्वारा छोड़े गए पानी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी क्रम में आज एक बार फिर से नेपाल के तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है. उनके गृह मंत्री रमेश लेखक ने अधिकारियों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया, क्योंकि मौसम पूर्वानुमान में गुरुवार तक कोसी और बागमती प्रांतों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में भारी बारिश की संभावनाएं हैं.
आपको बता दे, इससे पहले ही नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद बिहार के नदी नाले उफान पर है. कोसी, गंडक और गंगा नदी में बाढ़ के चलते हर जगह तबाही देखने को मिल रही है. दरभंगा से लेकर सहरसा जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. घुस गया है वहीं, मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके औराई में राहत, बचाव सामग्री बांट रहा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी की वजह से पानी में ही हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी थी. इसी बीच बाढ़ की त्रासदी खेल रहे बिहार को अभी राहत मिलने की आशा नजर नहीं आ रही है, क्योंकि नेपाल ने एक बार फिर आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश की अलर्ट जारी की है.
अभी बिहार के 19 जिलों में 12 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा पश्चिमी चम्पारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण, सहरसा और कटिहार जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. और इलाके में NDRF और SDRF के साथ एयरफोर्स को भी तैनात किया गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU