राजधानी पटना में BJP-JDU दफ्तर के बाहर छात्रों का फूटा गुस्सा, पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की

राजधानी पटना में BJP-JDU दफ्तर के बाहर छात्रों का फूटा गुस्सा, पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां बड़ी संख्या में छात्रों ने भाजपा और जदयू के कार्यालय को घेर लिया है. पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. दरअसल, 19 मार्च से उन लोगों का 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है. इसी बीच तीन दिन के भीतर उच्च विद्यालय में दाखिला लेने के लिए कहा जा रहा है. नए विद्यालय में शिक्षक बदल जाएंगे और पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी. इसलिए अपनी मांग को लेकर ये लोग BJP-JDU दफ्तर का घेराव करने पहुंची हैं.

 

वही, छात्रों का कहना है कि, जिस कॉलेज से उन्होंने 11वीं का एग्जाम दिया है. उसी कॉलेज से उनको 12वीं भी पढ़ने दिया जाए. उनकी कॉलेज को ना बदला जाए. नई शिक्षा नीति के तहत अब महाविद्यालय में उच्च माध्यमिक की पढ़ाई नहीं होनी है. प्रदेश में काफी महाविद्यालय और डिग्री कॉलेज हैं, जहां 11वीं और 12वीं की भी पढ़ाई होती है. ऐसे में आगामी शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में पढ़ रहे. 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में भेजा जा रहा है. अब इसी फैसले के विरोध में सभी जगह छात्र-छात्राएं पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU