जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय
PATNA : मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा से जेडीयू के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने आज विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के अचानक इस्तीफा देने के बाद उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया था. इसके बाद आज नरेंद्र नारायण यादव ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. संभावना जताई जा रही है कि, नरेंद्र नारायण यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिए जाएंगे.
नरेंद्र नारायण यादव ने नामांकन करने के बाद कहा कि, पार्टी ने मुझे जो भी काम सौंपा मैं पूरे जिम्मेदारी को उसे निभाया है. अगर मैं उपाध्यक्ष बनता हूं तो, सदन को सुचारू ढंग से चलाऊंगा. पक्ष-विपक्ष सभी लोगों की बात सुनेगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बेहतर समन्वय के साथ सदन चलाऊंगा.
आपको बता दे, नरेंद्र नारायण यादव बिहार सरकार में पंचायत राज मंत्री रह चुके हैं. साल 2005 से 2015 तक विभिन्न विभागों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. नरेंद्र नारायण यादव का काफी लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है. ये जेपी आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत किए थे.
REPORT – KUMAR DEVANSHU