पटना को बड़ी सड़क परियोजना की मिली सौगात, नितिन गडकरी से सांसद रविशंकर प्रसाद ने की मुलाकात, NH-22 से NH-31 तक सड़क चौड़ीकरण की मांग

राजधानी पटना को बड़ी सड़क परियोजना की सौगात मिली है। दरअसल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद भवन में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार में NH-22 (पुनपुन) से NH-31 (दीदारगंज) तक सड़क के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण की मांग की। नितिन गडकरी ने रवि शंकर प्रसाद के इस मांग को जल्द ही स्वीकार करने का आश्वासन दिया...

पटना को बड़ी सड़क परियोजना की मिली सौगात, नितिन गडकरी से सांसद रविशंकर प्रसाद  ने की मुलाकात, NH-22 से NH-31 तक सड़क चौड़ीकरण की मांग
road project

राजधानी पटना को बड़ी सड़क परियोजना की सौगात मिली है। दरअसल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद भवन में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार में NH-22 (पुनपुन) से NH-31 (दीदारगंज) तक सड़क के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण की मांग की। नितिन गडकरी ने रवि शंकर प्रसाद के इस मांग को जल्द ही स्वीकार करने का आश्वासन दिया है। इस परियोजना के पूरा होने से पटना और आसपास के क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।

रविशंकर प्रसाद ने सितंबर 2024 में भी यह मांग उठाई 

गौरतलब हो रविशंकर प्रसाद इससे पहले भी सितंबर 2024 में नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता पर जोर दे चुके थे। इसके अलावा प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश से भी इस सड़क को विकसित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था, जिसे बीते माह ही केंद्र को भेज दिया गया।

लाखों लोगों को फायदा मिलेगा

इस सड़क के चौड़े होने से फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया, बख्तियारपुर, दीदारगंज और गया की ओर आवागमन आसान होगा। साथ ही, यह पटना शहर को गंगा पाथवे (26 किमी) से भी जोड़ेगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। इस सड़क के बनने से पटना में NH-22 और NH-31 को सीधा जोड़ने वाला मार्ग मिलेगा, जो शहर के लिए रिंग रोड की तरह काम करेगा। साथ ही, उत्तर बिहार, भागलपुर और पश्चिम बंगाल तक का सफर भी सुगम हो जाएगा।