बिहार में भीषण गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू,पटना में तेज बारिश के साथ गिरे ओले,तीन जिलों में रेड अर्लट जारी

बिहार में भीषण गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी पटना में गुरूवार की सुबह तेज बारिश हुई। झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है और बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिली है। गुरूवार को हुई बारिश के साथ साथ करीब 30 मिनट तक ओले भी गिरते रहे। नालंदा में भी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र..

बिहार में भीषण गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू,पटना में तेज बारिश के साथ गिरे ओले,तीन जिलों में रेड अर्लट जारी

बिहार में भीषण गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी पटना में गुरूवार की सुबह तेज बारिश हुई। झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है और बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिली है। गुरूवार को हुई बारिश के साथ साथ करीब 30 मिनट तक ओले भी गिरते रहे। नालंदा में भी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने सीवान-सारण, भोजपुर और औरंगाबाद को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन तीनों जिलों में  भारी बारिश और ओला गिरने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही बिहार के 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

तेज हवा के साथ बारिश की संभावना 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि '3 मई तक बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी है। अधिकांश स्थानों पर तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को बारिश के दौरान खुले स्थानों पर नहीं जाने का निर्देश जारी किया है।

आंधी चलने की संभावना

वहीं मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के उत्तर-पूर्व  जैसे किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा  और पटना समेत बिहार के दक्षिण भागों के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने, आकाशीय बिजली और 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना। वहीं 2 मई को  राज्य के सभी जिलों के कुछ स्थानों में बादल गर्जन, वज्रपात और 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी 

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं और स्थानीय प्रभावों के कारण मौसम में यह परिवर्तन हुआ है। आगामी कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में 2 मई को फिर वेस्टर्न डिस्टर्बन्स दस्तक देने वाला है। बिहार के मौसम पर इसका असर कितना पड़ेगा यह इसकी तीव्रता पर निर्भर करेगा।