पटना में दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रैक्टर ने दो मासूम बहनों को रौंदा, गांव में मचा कोहराम

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अमरपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक बेकाबू ट्रैक्टर ने दो मासूम बहनों को कुचल दिया। हादसे में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की अंजली कुमारी और डेढ़ साल की अनीषा कुमारी की मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि बच्चियां अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थीं, जब अचानक ट्रैक्टर का रोटावेटर उन्हें चपेट में ले गया। हादसे के वक्त दोनों बहनों को करीब 20 फीट तक घसीटा.....

पटना में दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रैक्टर ने दो मासूम बहनों को रौंदा, गांव में मचा कोहराम

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अमरपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक बेकाबू ट्रैक्टर ने दो मासूम बहनों को कुचल दिया। हादसे में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की अंजली कुमारी और डेढ़ साल की अनीषा कुमारी की मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि बच्चियां अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थीं, जब अचानक ट्रैक्टर का रोटावेटर उन्हें चपेट में ले गया। हादसे के वक्त दोनों बहनों को करीब 20 फीट तक घसीटा गया।

खेलते-खेलते निगल गई मौत
बता दें कि अंजली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन अनीषा को गंभीर हालत में पहले बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल और फिर पीएमसीएच ले जाया गया। इलाज के दौरान अनीषा ने भी दम तोड़ दिया।बच्चियों के दादा बजरंगी पासवान ने बताया कि ट्रैक्टर पर दो चालक सवार थे। वे स्टेयरिंग छीनते और समोसा खाते हुए गाड़ी चला रहे थे। पहले उन्होंने एक ठेले को ठोका, वहां मौजूद लोग भाग गए। इसके बाद बच्चियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दी।गाड़ी बेकाबू होकर एक मंदिर से टकराई, फिर ड्राइवर मौके से भागने लगा।

लगभग चार घंटे तक सड़क जाम 
वहीं आक्रोशित परिजन ने लगभग चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, 2 लोग भाग गए।उसे बांधकर ग्रामीणों ने एक कमरे में बंद कर दिया था। मौके पर अनुमंडल की पांच थानों की पुलिस को पहुंचना पड़ा, तब जाकर कहीं मामला सुलझ सका।पुलिस ने किसी तरह से परिजन को समझाकर जाम हटवाया। इसके साथ ही बंधक बने ड्राइवर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसे तुरंत पटना रेफर कर दिया गया।