NIA और ATS ने बिहार में PFI के ठिकानों पर किया रेड, दरभंगा और पटना में छापेमारी जारी

NIA और ATS ने बिहार में PFI के ठिकानों पर किया रेड,  दरभंगा और पटना में छापेमारी जारी

पटना डेस्क : बिहार में फिर PFI के ठिकानों पर NIA और ATS ने सयुंक्त कार्रवाई की है. जिससे पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. पटना राजधानी से सटे इलाके फुलवारी शरीफ में और दरभंगा में NIA और ATS ने छापेमारी की है. 

दरअसल,  NIA और ATS  ने 2 बजे रात से ही करवाई शुरू कर दी है. सुबह ही दरभंगा के बहरा थाना के छोटकी बाजार में एक युवक को उठाया. जो पटना के एक मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. दरभंगा पुलिस की मदद से NIA की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. यह पूरा मामला पीएफ़आई (PFI) से जुड़ा होने की जानकारी मिल रही है.

वही, NIA और ATS की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ के इमारत सरिया के पास एक मकान में छापेमारी की. ये छापेमारी फुलवारी पटना कांड संख्या 827 में वांछित अभियुक्त मुमताज अंसारी से जुड़ी जानकारी के आधार पर हो रही है. लेकिन अभी तक इस छापेमारी में कुछ भी खास निकलकर सामने नहीं आया है. छापेमारी लगातार जारी है, और इस छापेमारी की पुष्टि एसएसपी अकाश कुमार ने खुद दी है. अब देखना होगा कि, NIA और ATS की संयुक्त कार्रवाई में क्या निकल कर सामने आता है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक