पटना में हाईवा ट्रक ने ले ली दो कांवरियों की जान,2 की हालत गंभीर,चालक फरार
सावन के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार सुबह पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने गंगाजल लेने जा रहे चार कांवड़ियों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना बैरिया बस स्टैंड के पास हुई जब चार कांवड़िए बाइक से गायघाट गंगा घाट जा रहे थे। सड़क पर फिसलन के कारण उनकी बाइक असंतुलित हुई और उसी वक्त एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें रौंद....

सावन के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार सुबह पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने गंगाजल लेने जा रहे चार कांवड़ियों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना बैरिया बस स्टैंड के पास हुई जब चार कांवड़िए बाइक से गायघाट गंगा घाट जा रहे थे। सड़क पर फिसलन के कारण उनकी बाइक असंतुलित हुई और उसी वक्त एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें रौंद डाला।
सड़क जाम और आगजनी
मृतकों की पहचान नीरज कुमार (20) और बबलू कुमार (23) के रूप में हुई है, जो गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कला गांव के निवासी थे।घायल दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मृतकों के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए।गुस्साए लोगों ने पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को बैरिया मोड़ के पास जाम कर दिया।सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया और मुआवजे की मांग की गई।जाम के कारण करीब डेढ़ किलोमीटर तक यातायात ठप रहा।
चालक फरार हो गया है
सूचना मिलते ही गोपालपुर, गौरीचक, परसा बाजार और रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।गोपालपुर थानाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने बताया कि हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।हालांकि चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।बता दें कि इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की व्यवस्था और वाहन चालकों की लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर दिया है।