नालंदा में हर्ष फायरिंग में गई एक बच्चे की जान, मातम में बदला ख़ुशी का माहौल, पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी

नालंदा में हर्ष फायरिंग में गई एक बच्चे की जान, मातम में बदला ख़ुशी का माहौल, पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी

NALANDA : न जाने लोग खुशियों में इतनी क्यों डूब जाते हैं कि, वह गोलीबारी करने लगते हैं और गोलीबारी भी खुशी को जाहिर करने के लिए करते हैं. इस खुशी को जाहिर करने में कई बार ऐसी घटना हो जाती है. जिससे कई घर बर्बाद हो जाते हैं. इसे हर्ष फायरिंग कहा जाता है और इसी हर्ष फायरिंग का शिकार हुआ है, एक परिवार.

 

एक खबर नालंदा जिला से सामने आ रहा है. जहां हर्ष फायरिंग में एक 8 वर्षीय बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई है. यह घटना मानपुर थाना के कोरियारी विष्णुपुर गांव की है. जहां पर छठिहारी के मौके पर हर्ष फायरिंग की जा रही थी. जिसमें एक बच्चे को गोली लगी और उसकी मौत हो गई है. बच्चों की पहचान उत्तम कुमार के रूप में की गई है.

 

आपको बता दे कि, गांव में ही छठिहारी का एक कार्यक्रम चल रहा था. गांव के सभी लोगों को भोज का निमंत्रण दिया गया था. खाने-पीने का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव के ही कुछ युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे बगल में खड़े उत्तम के सिर में गोली लग गई. ग्रामीणों ने उत्तम को बिहार के सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए. पहले तो बच्चे के शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और दो आरोपियों को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

REPORT – KUMAR DEVANSHU