बिहार में पत्रकारों को अब 15,000 रुपये महीने पेंशन, नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान,जानें क्या है पात्रता

बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी और स्वागत योग्य घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। यह फैसला प्रदेश के वरिष्ठ और पात्र पत्रकारों के लिए राहत और सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से ....

बिहार में पत्रकारों को अब 15,000 रुपये महीने पेंशन, नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान,जानें क्या है पात्रता

बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी और स्वागत योग्य घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। यह फैसला प्रदेश के वरिष्ठ और पात्र पत्रकारों के लिए राहत और सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी। 

सीएम नीतीश ने एक्स अकाउंट पर लिखा...
आज सीएम नीतीश ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।”

“लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका 
आगे सीएम नीतीश ने यह भी लिखा कि, “लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।” इस तरह से यह बड़ा फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है।याद दिला दें कि, इससे पहले सीएम नीतीश ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी थी तो वहीं, अब पत्रकारों के लिए भी पेंशन राशि बढ़ाने की निर्णय लिया गया है।

क्या है पात्रता
पत्रकार को कम से कम 20 वर्ष तक बिहार राज्य में पत्रकारिता का अनुभव होना चाहिए।
वह किसी मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान (प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक) से जुड़ा रहा हो।
आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
वह सेवानिवृत्त हो चुका हो और किसी अन्य पेंशन योजना (जैसे सरकारी सेवा पेंशन) का लाभ न ले रहा हो।

ऑफलाइन प्रोसेस
जिला जनसंपर्क कार्यालय (DPRO) से आवेदन पत्र प्राप्त करें या वेबसाइट से डाउनलोड करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा करें।
आवेदन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (DPRO) के पास जमा करना होता है।