भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव!,बोले-मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हाल ही में भाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद यह अटकलें तेज़ हो गई थीं कि उन्हें पार्टी कोई महत्वपूर्ण सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।‎लेकिन पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए तमाम कयासों पर पूर्णविराम.........

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव!,बोले-मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा

‎भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हाल ही में भाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद यह अटकलें तेज़ हो गई थीं कि उन्हें पार्टी कोई महत्वपूर्ण सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।‎लेकिन पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए तमाम कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया।

पार्टी में सक्रिय भूमिका, लेकिन चुनाव से दूरी
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा,“मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्वाइन नहीं की थी और ना ही मुझे चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा।” बता दें कि पवन सिंह ने यह भी साफ किया कि वे पार्टी की विचारधारा और नेतृत्व में भरोसा रखते हैं और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहेंगे। 

‎ अटकलों पर विराम
‎पवन सिंह की बीजेपी में दोबारा एंट्री के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें भोजपुर, आरा, या बलिया जैसी क्षेत्रों से चुनाव लड़ाया जा सकता है, जहां भोजपुरी बोलने वाली आबादी का दबदबा है। अब उनके बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे इस बार किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।‎पवन सिंह के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी तो करेंगे, लेकिन चुनावी राजनीति से फिलहाल दूरी बनाए रखेंगे। सूत्रों की माने तो भोजपुरी समाज में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी उन्हें प्रचारक या स्टार प्रचारक की भूमिका में आगे रख सकती है।