बिहार चुनाव में पोस्टर पॉलिटिक्स गरमाई: महागठबंधन के पोस्टर से लालू यादव गायब, जेडीयू बोली- तेजस्वी तो निकले चालू
बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। अब राजनीति पोस्टरों तक पहुंच गई है। मंगलवार को पटना के मौर्या होटल में महागठबंधन की ओर से घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया....
बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। अब राजनीति पोस्टरों तक पहुंच गई है। मंगलवार को पटना के मौर्या होटल में महागठबंधन की ओर से घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया गया लेकिन इस कार्यक्रम से ज्यादा चर्चा उसके पोस्टर डिज़ाइन की हो रही है।
पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीर लगाई गई थी, जबकि राहुल गांधी और अन्य गठबंधन नेताओं की फोटो छोटी रखी गई।सबसे बड़ी बात — पोस्टर से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर पूरी तरह गायब थी
और यही बात अब बिहार की सियासत में नया विवाद बन गई है।
जेडीयू का तंज
पोस्टर विवाद पर जेडीयू (JDU) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। जेडीयू ने पोस्ट करते हुए लिखा “तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में ‘एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति’ की स्थिति में हैं।लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी।”इसके साथ ही एक कैप्शन जोड़ा गया “तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू…”।यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलचल बढ़ा रहा है।
घोषणापत्र लॉन्च इवेंट में दिखी लालू की अनुपस्थिति
मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर पीछे लगा महागठबंधन का बैनर सबसे बड़ा आकर्षण था।
उस पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की तस्वीरें थीं,
साथ ही महागठबंधन के अन्य नेताओं की भी झलक दिखाई दे रही थी।मगर, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तस्वीर पूरी तरह नदारद थी।इस पर अब विपक्ष सवाल उठा रहा है कि क्या यह जानबूझकर किया गया राजनीतिक संकेत है या सिर्फ पोस्टर डिज़ाइन की चूक?
महागठबंधन का घोषणापत्र: 25 बड़े वादे
विवाद के बीच महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र में 25 प्रमुख वादों की घोषणा की।इनमें शामिल हैं –
युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा
200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज
पेंशन योजना का विस्तार
छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप देने का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घोषणापत्र “बदलाव और विकास के बिहार का विज़न डॉक्यूमेंट” है।
पोस्टर से बढ़ी सियासी गरमी
पोस्टर विवाद को लेकर भाजपा और जेडीयू दोनों ने तेजस्वी यादव पर परिवारवाद और सियासी महत्वाकांक्षा का आरोप लगाया है।वहीं, आरजेडी नेताओं का कहना है कि पोस्टर डिज़ाइन को लेकर बेमतलब विवाद खड़ा किया जा रहा है,और लालू यादव का नाम व योगदान हमेशा पार्टी की “आत्मा” में शामिल है।













