पटना में तेजस्वी यादव का छात्रों से खुला संवाद -पेपर लीक और भर्ती में सुधार का वादा!, बोले-बदलाव सिर्फ बातों से नहीं... ठोस कार्रवाई से पूरी होगी
शनिवार सुबह पटना के राजेंद्र नगर स्थित साइंस सेंटर गोलंबर के पास का नजारा आम दिनों से अलग था। यहां रोज़ाना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सैकड़ों छात्रों की भीड़ में अचानक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आ पहुंचे। छात्रों ने पहले तो हैरानी जताई, फिर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।तेजस्वी यादव ने वहां मौजूद विद्यार्थियों से पढ़ाई, परीक्षा प्रणाली और उनके संघर्षों को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान छात्रों ने पेपर लीक, भर्ती में देरी,................
शनिवार सुबह पटना के राजेंद्र नगर स्थित साइंस सेंटर गोलंबर के पास का नजारा आम दिनों से अलग था। यहां रोज़ाना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सैकड़ों छात्रों की भीड़ में अचानक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आ पहुंचे। छात्रों ने पहले तो हैरानी जताई, फिर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।तेजस्वी यादव ने वहां मौजूद विद्यार्थियों से पढ़ाई, परीक्षा प्रणाली और उनके संघर्षों को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान छात्रों ने पेपर लीक, भर्ती में देरी, और सरकारी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी जैसे कई मुद्दों को गंभीरता से उठाया।
भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सिस्टम पर अविश्वास
छात्रों ने कहा:“हर दो महीने में किसी न किसी परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ फाइलों में होती है। इससे मेहनत करने वालों का हौसला टूट जाता है।“रिजल्ट आने में महीनों लगते हैं और फिर नियुक्ति प्रक्रिया वर्षों तक अटकी रहती है। आयुसीमा पार होने का डर हर समय बना रहता है।”बातचीत में यह भी सामने आया कि सरकार द्वारा भर्ती कैलेंडर का समय पर न आना, भ्रष्टाचार के आरोप, और शासन की निष्क्रियता छात्रों की सबसे बड़ी चिंता है। छात्र बोले कि सिस्टम पर भरोसा खत्म हो रहा है।
तेजस्वी यादव का वादा: “बदलाव ठोस क़दमों से आएगा
छात्रों की बात सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बदलाव की ज़रूरत सिर्फ बातों से नहीं, ठोस कार्रवाई से पूरी होगी। हमारी सरकार बनते ही भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाया जाएगा।”उन्होंने वादा किया कि पेपर लीक पर सख्त कानून बनाए जाएंगे दोषियों को सीधे जेल भेजा जाएगा परीक्षा, रिजल्ट और नियुक्ति की निर्धारित समयसीमा तय की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि वो युवाओं की लड़ाई को "सड़क से सदन तक" लड़ते रहेंगे और यह मुद्दा उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
मोइनुल हक स्टेडियम में युवाओं के साथ खेला क्रिकेट
राजेंद्र नगर में छात्रों से संवाद के बाद तेजस्वी यादव मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रैक्टिस कर रहे युवाओं के साथ कुछ समय बिताया। इस दौरान तेजस्वी खुद बल्ला उठाकर मैदान में उतरे और युवाओं की बॉलिंग पर कई शानदार शॉट खेले।इस मुलाकात ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव सिर्फ राजनीतिक वादों के बजाय, युवाओं की ज़मीनी समस्याओं को समझने और उनसे सीधा संवाद बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि यह संवाद भविष्य की चुनावी रणनीति में कितना असर दिखाता है।











