करवाचौथ पर भावुक हुईं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, छलनी से देखा चाँद और कह दी दिल छू लेने वाली बात

देश भर में शुक्रवार को करवाचौथ की रौनक रही, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का करवाचौथ व्रत। दरअसल ज्योति सिंह द्वारा पोस्ट किया गया एक इमोशनल वीडियो लाखों दिलों को छू गया। वीडियो में वे पारंपरिक लाल साड़ी में सजी-धजी नजर आती हैं — हाथों में मेंहदी, माथे पर बिंदी और पूजा की सजी हुई थाली के साथ। वे छलनी से चांद को देखकर खुद ही पानी पीती हैं और व्रत तोड़ती हैं। खास बात यह रही कि........

करवाचौथ पर भावुक हुईं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, छलनी से देखा चाँद और कह दी दिल छू लेने वाली बात

देश भर में शुक्रवार को करवाचौथ की रौनक रही, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का करवाचौथ व्रत। दरअसल ज्योति सिंह द्वारा पोस्ट किया गया एक इमोशनल वीडियो लाखों दिलों को छू गया। वीडियो में वे पारंपरिक लाल साड़ी में सजी-धजी नजर आती हैं — हाथों में मेंहदी, माथे पर बिंदी और पूजा की सजी हुई थाली के साथ। वे छलनी से चांद को देखकर खुद ही पानी पीती हैं और व्रत तोड़ती हैं। खास बात यह रही कि इस वीडियो में पृष्ठभूमि में पवन सिंह का एक सैड सॉन्ग चल रहा है, जो पति-पत्नी की जुदाई पर आधारित है।

‎ कैप्शन ने बढ़ाया भावुकता का असर
‎वीडियो के कैप्शन में ज्योति सिंह ने लिखा: “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी,पर भगवान से बस यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने।
‎सभी माताओं एवं बहनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।”‎बता दें कि वीडियो को देखकर हजारों लोग भावुक हो उठे। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं। ‎हिमांशी पांडेय ने लिखा: “भगवान करें, ऐसा दिन देखने से अच्छा मेरी शादी ही ना हो।”एक अन्य यूजर ने कहा: “दीदी, आपके साथ बहुत गलत हो रहा है। मजबूती से खड़ी रहिएगा।”‎कई लोगों ने ज्योति सिंह के साहस और सहनशीलता की सराहना की, तो कुछ ने पवन सिंह के खिलाफ नाराजगी भी जताई।

https://www.facebook.com/reel/868430065698686

‎रिश्ते में खटास और सियासी सरगर्मी
‎गौरतलब हो कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों में बीते कुछ समय से तनाव की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में ज्योति सिंह अपने पति से मिलने लखनऊ पहुंचीं थीं, जहां मुलाकात के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। बाद में दोनों ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि करवाचौथ के दिन ही ज्योति सिंह ने पटना स्थित शेखपुरा हाउस में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इसके बाद चर्चा तेज हो गई कि वे जनसुराज के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।हालांकि, इस मुलाकात पर सफाई देते हुए प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह  दोनों ने यह साफ कर दिया कि अभी इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।बता दें कि जहाँ एक ओर ज्योति सिंह ने पारंपरिक कर्तव्यों को निभाकर एक संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर यह वीडियो उनकी आंतरिक पीड़ा और मजबूती की प्रतीक बन गया।