शराबबंदी वाले बिहार में शराबी सरकारी बाबू के बल्ले-बल्ले , नशे में धुत्त रेल कर्मी कर रहा था तमाशा

शराबबंदी वाले बिहार में शराबी सरकारी  बाबू  के बल्ले-बल्ले , नशे में धुत्त रेल कर्मी कर रहा था तमाशा

बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब को लेकर आये दिन बड़े बड़े ड्रामों का दर्शन होना आम बात है...कभी पुलिसकर्मी शराब पीकर हंगामा करता वायरल होता है तो कभी बिहार सरकार यानी नीतीश जी का वरीय पदाधिकारी...अभी हम जिनकी बात लेकर बैठे हैं वो भारतीय रेल के अदद कर्मी हैं....

 

मामला बेगुसराय के बरौनी स्टेशन का है जहां तब हंगामे का माहौल बन गया जब टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर से लोग मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने लगे...दरअसल अहले सुबह बरौनी स्टेशन पर टिकट कटाने के लिए लोग बुकिंग काउंटर पर गए...वहां मौजूद काउंटर क्लर्क महोदय अपने होशोहवास में नहीं थे...वो बेहद नशे में थे...नशा भी ऐसा कि न एक जगह टिक पा रहे थें और न टिकट काट पा रहे थे...

 

मामला तब आगे बढ़ गया जब वहां मौजूद कोई व्यक्ति वीडियो बनाकर वायरल कर दिया...वीडियो वायरल होते हीं बरौनी जीआरपी सकते में आ गई...तत्काल बरौनी जंक्शन पहुंचकर बुकिंग ऑफिस से क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया...जिनको पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल ले जाया गया...जहा जांच के बाद शराब पिने की पुष्टि हो गई...

 

शराबी बुकिंग कलर्क की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कांटी थाना क्षेत्र के इसकारीपुर गाँव निवासी शत्रुध्न साह के बेटा दीपू कुमार के रूप में हुई है...जिनकी कारस्तानियों को सुन कर उनके परिवार के लोग बेहद शर्मसार हैं...वहीं बरौनी जीआरपी के अधिकारी अश्विन कुमार ने बताया...कि शराब के नशे में होने की सूचना पर न्यू बरौनी जंक्शन से टिकट क्लर्क को हिरासत में लिया गया और उसकी जांच कराई गई है...शराब पिने की पुष्टि हो गई है अब आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जायेगी...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक