शादी पर क्या बोलीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह? निजी जीवन पर बड़ा बयान

बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अपने निजी जीवन और शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शादी जैसा महत्वपूर्ण फैसला वे तभी लेंगी, जब उन्हें सही जीवनसाथी और सही समय दोनों मिलेंगे।मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि शादी उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसे किसी दबाव या जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि....

शादी पर क्या बोलीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह? निजी जीवन पर बड़ा बयान

बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अपने निजी जीवन और शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शादी जैसा महत्वपूर्ण फैसला वे तभी लेंगी, जब उन्हें सही जीवनसाथी और सही समय दोनों मिलेंगे।मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि शादी उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसे किसी दबाव या जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि भविष्य में उनकी शादी तय होती है, तो वे स्वयं इसकी जानकारी देंगी और सभी को विधिवत निमंत्रण भी भेजा जाएगा।

रीति-रिवाजों और सामाजिक मूल्यों का सम्मान सभी के लिए जरूरी
उन्होंने समाज की परंपराओं और व्यवस्थाओं पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि रीति-रिवाजों और सामाजिक मूल्यों का सम्मान करना सभी के लिए जरूरी है। उनका मानना है कि व्यक्तिगत जीवन के फैसले भी समाज की संस्कृति और परंपराओं को ध्यान में रखकर ही लिए जाने चाहिए। बता दें कि यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब सोशल मीडिया और आम जनता के बीच उनके निजी जीवन को लेकर चर्चाएं तेज थीं।

उनका फोकस फिलहाल जिम्मेदारियों पर
मंत्री ने मीडिया के सामने अपनी बात स्पष्ट कर यह संदेश दिया कि उनका फोकस फिलहाल जिम्मेदारियों पर है और निजी फैसले सही समय पर ही लिए जाएंगे।खेल मंत्रालय में अपनी सक्रिय भूमिका और स्पष्ट सोच के लिए पहचानी जाने वाली श्रेयसी सिंह का यह बयान अब बिहार की राजनीति और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि वे अपने सार्वजनिक जीवन के साथ-साथ निजी जीवन में भी संतुलन और सामाजिक मूल्यों को महत्व देती हैं।