बिहार में ठंड का प्रचंड प्रकोप,अगले 7 दिन राहत नहीं, घना कोहरा और कोल्ड-डे का अलर्ट
बिहार इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कंपकंपाती ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह थाम दिया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। राज्यभर में घना कोहरा, बादल और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी।मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना समेत 29 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों ........
बिहार इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कंपकंपाती ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह थाम दिया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। राज्यभर में घना कोहरा, बादल और कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी।मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना समेत 29 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन और ज्यादा बढ़ेगी।
पटना समेत 8 जिलों में 5 दिन तक धूप नहीं
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पटना समेत आठ जिलों में अगले पांच दिनों तक धूप के दर्शन नहीं होंगे। कई जिलों में पहले से ही कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। राजधानी पटना में लगातार चार दिन से दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है।20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी पछुआ हवाओं ने ठंड की धार और तेज कर दी है। सोमवार को पटना में दिनभर कोहरा और बादल छाए रहे, धूप नहीं निकली। हालात ऐसे रहे कि लोग दिन में भी घरों से निकलने से बचते नजर आए।
पटना रहा प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी पटना राज्य का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया, जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ 2.1 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। यह स्थिति गंभीर कोल्ड-डे का संकेत मानी जाती है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान अररिया का तापमान सबसे न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नालंदा का तापमान 9.1 डिग्री रहा। जबकि राजगीर में सोमवार को भी तापमान 8.5 डिग्री रहा।
50 मीटर तक सिमट सकती है विजिबिलिटी
घने कोहरे के कारण सुबह और देर रात विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक गिरने की आशंका है। खासकर हाईवे और खुले इलाकों में वाहन चलाना जोखिम भरा हो सकता है। बता दें कि कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी साफ दिखा। सोमवार को पटना एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स रद्द रहीं और 16 उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
नए साल की शुरुआत में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल की शुरुआत के साथ ठंड और ज्यादा तीखी हो सकती है। अगले सात दिन तक राज्य में घना कुहासा, बादल और भीषण ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जब तक पछुआ हवाओं की रफ्तार कम नहीं होती पश्चिमी विक्षोभ कमजोर नहीं पड़ता तब तक ठंड से राहत की संभावना बेहद कम है।













