मधेपुरा में CO साहब के जनता दरबार में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, एक फरियाद महिला CO की पत्नी होने का किया दावा, हुआ बवाल

मधेपुरा में CO साहब के जनता दरबार में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, एक फरियाद महिला CO की पत्नी होने का किया दावा, हुआ बवाल

MADHEPURA : बिहार के मुंगेर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. जहां मधेपुरा के मुरलीगंज थाने में दूसरे के इंसाफ दिलाने बैठे CO साहब खुद ही फंस गए और आला अधिकारियों से मुसीबत से निकलने को लेकर गुहार लगाने लगे. दरअसल, जिस समय CO साहब जनता दरबार में दूसरों को इंसाफ दे रहे थे. उसी समय वहां एक महिला आई और उसने कहा कि, वह उनकी पत्नी है और इंसाफ मांगने लगी.

 

उसके बाद पूरे मुरलीगंज इलाके में सनसनी फैल गई. वहां लोगों का हुजूम जुटने लगा. ये देखने के लिए की CO साहब इस मामले में क्या करते हैं? दरअसल, एक महिला शनिवार को महिला सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुरलीगंज थाने पहुंची. जहां सीओ किसलय कुमार जनता दरबार लगा कर फरियादियों को सुन रहे थे. तभी यह महिला थाना मुरलीगंज के परिसर में पहुंची और सीओ की कथित पत्नी होने का दावा करने लगी. जब सीओ और महिला को आमने सामने बैठा कर बता करनी की बात आई तो दो घंटे की मोहलत मांग कर जनता दरबार में चले गए . जनता दरबार खत्म होता तब तक यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और भीड़ एकत्रित होने लगे जिसके लिए तीन थाने की पुलिस तक को बुलाना पड़ा.

वही, पीड़िता ने पुलिस पर इलाज कराने के बहाने ले जाने के दौरान गाड़ी में टार्चर और अभद्रता करने का आरोप लगाया. इसके बाद फिर एकबार महिला सीओ के आवास पहुंच गई और घर प्रवेश करने की जद्दोजहद करने लगी. इसी दौरान मौके पहुंचे एसडीएम संतोष कुमार ने पीड़िता और सीओ के परिवारजनों से बातचीत की. फिर उक्त महिला को कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें मधेपुरा ले गया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. अब देखना होगा कि, इस मामले में महिला को इंसाफ मिलता है या CO के पावर के सामने ये मामला दबा दिया जाता है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU