पटना में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, नशे में धुत आरोपी की लोगों ने की पिटाई, बार-बार बदल रहा नाम

बिहार में  सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।पिछले कुछ महीनों में राज्य में कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल और कुछ की जान भी जा चुकी है। आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना कि वजह से राज्य में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन करने की आवश्यकता जताई जा रही है। बिहार में हो रहे सड़क दुर्घटना की एक वजह जहां तेज रफ्तार ...

पटना में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, नशे में धुत आरोपी की लोगों ने की पिटाई, बार-बार बदल रहा नाम

बिहार में  सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।पिछले कुछ महीनों में राज्य में कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल और कुछ की जान भी जा चुकी है। आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना कि वजह से राज्य में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन करने की आवश्यकता जताई जा रही है। बिहार में हो रहे सड़क दुर्घटना की एक वजह जहां तेज रफ्तार का कहर है तो वहीं दूसरी ओर शराब का नशा है। बिहार में शराब बंदी के बावजूद चालक नशे में वाहन चला रहें हैं ।इस पर प्रशासन  को सख्ती  बरतने की आवश्यकता है। 

 कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

इसी कड़ी में ताजा मामला  राजधानी पटना के कोतवाली थाना की है जहां एक कार ने डिवाइडर में टक्कर मार दी। बता दें कि बुधवार देर रात लगभग 11:30 बजे  पटना के कोतवाली थाना इलाके में वीरचंद पटेल मार्ग पर कार ने डिवाइडर में टक्कर मार दी। चालक नशे में था। इस घटना में ई रिक्शा चालक और वहां पर मौजूद तीन लोग बाल- बाल बच गए। कार अदालतगंज से तेज रफ्तार में वीरचंद पटेल मार्ग पर जैसे ही आई, वैसे ही डिवाइडर में टक्कर मार दिया। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रैफिक थाने को सूचना दे दी गई है

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को ठेल कर किनारे किया। उस कार में एक और युवक था। वह भाग गया। घटना के बाद कार चालक वाहन से फरार होने की कोशिश करने लगा पर नशे में होने की वजह से स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली थानेदार ने बताया कि कार चालक बार-बार अपना नाम बदल रहा है। वह नशे में धुत है। पुलिस उसका सत्यापन करने में जुटी है। ट्रैफिक थाने को सूचना दे दी गई है। कार को जब्त कर लिया गया।