सारण में मतदान के अगले दिन गोलीबारी, एक की मौत दो की हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

सारण में मतदान के अगले दिन गोलीबारी, एक की मौत दो की हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

CHHAPRA : 20 मई 2024 को लोकसभा के पांचवें चरण का मतदान पूरे देश हो रहा था. बिहार के भी 5 सीटों पर मतदान चल रहा था. जिसमें सारण की सीट पर कल मतदान के खत्म होने के आधे घंटे पहले रोहिणी आचार्य अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन पर बूथ क़ब्ज़े का आरोप लगा था और जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी किसी तरीके से भीड़ को हटाने में सफल रही और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को वहां सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके अगले दिन यानी मंगलवार की सुबह में राजद और बीजेपी के समर्थक आपस में भीड़ गए और फायरिंग करने लगे जिसमें एक की मौत हो गई है. जिसकी पहचान 26 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गई है, जबकि 30 वर्ष यह गुड्डू राय और 40 वर्षीय मनोज राय गंभीर रूप से घायल है.

 

आपको बता दें, सोमवार को पाँचवें चरण की वोटिंग के दौरान इसी मोहल्ले के बूथ संख्या 118 और 119 पर भारी हंगामा हुआ था. लोगों ने सारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या पर बूथ क़ब्ज़ा का आरोप लगाया था. छपरा के बूथ संख्या 118 और 119 का है. छपरा शहर में भिखारी ठाकुर चौक के पास प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. शाम चार बजे रोहिणी आचार्या उस बूथ का दौरा करके गयी थीं. इसके करीब डेढ़ घंटे बाद वे फिर से शाम के साढ़े पांच बजे उसी बूथ पर पहुंच गयीं. रोहिणी आचार्या के साथ लालू परिवार के करीबी भोला यादव और दूसरे समर्थक भी थे. रोहिणी आचार्या को काफिले के साथ बूथ के अंदर जाते देख स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था. लोगों को आरोप था कि रोहिणी आचार्या बूथ छापने आयी हैं.

वही, घायल गुड्डू राय और 40 वर्षीय मनोज राय को पीएमसीएच रेफऱ किया गया है. चुनावी रंजिश को लेकर हुए भारी उपद्रव के बाद जिला प्रशासन ने जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU