लखीसराय में एक सिरफिरे आशिक़ ने अपनी प्रेमिका को मारी गोली, जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती 

लखीसराय में एक सिरफिरे आशिक़ ने अपनी प्रेमिका को मारी गोली, जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती 

LAKHISARAI : प्यार एक सुखद आनंद है. प्यार में इंसान अपनी प्रेमिका को हमेशा खुश रखने के बारे में ही सोचता है. लेकिन जब यही प्यार के बीच में खौफ आ जाये और उसे डराया या धमकाया जाये तो ये प्यार अलग ही रुख इख्तियार कर लेता है. उसके बाद उठाए गए कदम सही है या गलत .ये भी प्रेमी नहीं सोच पता है और इसका नतीजा होता है कि, वो अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं चुकता है. ऐसे ही एक घटना बिहार के लखीसराय से सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिक के सिर में गोली मार दिया है.

 

ये सनसनीखेज मामला लखीसराय के बडहिया के पाली पंचायत के कमालपुर की है. जहां एक युवक ने एक लड़की के सिर में गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार, करमपुर निवासी नीलम कुमारी रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए अपने स्कूल, उच्च विद्यालय बिरूपुर जा रही थी. वहीं, उसके सिरफिरे प्रेमी ने उसे रास्ते में ही आकर गोली मार दी. यह मामला प्रेम-प्रसंग के विवाद का बताया जा रहा है. हमला करने वाले सिरफिरे प्रेमी की पहचान रहीश कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि, करीब 1 साल से इन दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. युवक उत्तर प्रदेश में रहकर काम करता है. सोमवार की सुबह वह अपने घर वापस आया.

 

बताया जा रहा है कि, प्रेमी की इच्छा थी की लड़की उसके साथ यूपी चले. लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. जिससे नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने की ठान ली और उसे गोली मार दी और इसके बाद प्रेमी ने भी अपने आप को खत्म करने के लिए कोशिश की लेकिन लोगों के द्वारा उसे बचा लिया गया. उसके बाद भी वो अपने जान देने पर तूला हुआ था. वो एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया. करंट लगने से वह नीचे गिरा. फिर ग्रामीणों ने उसे पड़कर  इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वही, पुलिस गिरफ्त में आए प्रेमी युवक ने बताया कि, कुछ महीने पहले ही उसने लड़की के साथ शादी कर ली है. जिसकी जानकारी लड़की की मां को है. युवक ने ये भी माना कि वो यूपी से ही एक पिस्तौल और दो कारतूस लेकर आया था. जिसे वो 7 हजार में खरीदा था. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जो जिंदगी और मौत से अभी भी जूझ रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU