बक्सर में बर्चस्व के लिए ठांय-ठांय, बाइक स्टैंड के ठेकेदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, दहला इलाका

बक्सर में बर्चस्व के लिए ठांय-ठांय, बाइक स्टैंड के ठेकेदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, दहला इलाका

BUXAR : बिहार के बक्सर में वर्चस्व के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गई है. इस अंधाधुंध फायरिंग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दिया है. जिस तरीके से अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इससे तो यह साफ है कि, उनमें पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है. ये घटना बक्सर के ब्रह्मपुर थाना के रघुनाथपुर की है. जहां पर बाइक स्टैंड की ठेकेदारी के वर्चस्व के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रघुनाथपुर के रहने वाले जगदीश शाह के बेटे रमेश शाह सरकारी बाइक स्टैंड के ठेकेदारी करते हैं. बाइक स्टैंड की ठेकेदारी को लेकर उनका विवाद बहुत दिनों से चल रहा था. रविवार को रमेश शाह अपने घर के दरवाजे बैठे थे तभी  मठियापुर के रहने वाले गौतम यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ठेकेदार और उनके परिजन किसी तरीके से अपनी जान को बचाये है. इस गोलीबारी में किसी को भी गोली नहीं लगी है. वारदात वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं.

 

वही, जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली पुलिस फौरन की घटना स्थल पर पहुंची और लिखित कार्रवाई के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुड़ गई. पुलिस ने भी आशंका जताई है कि, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सरकारी स्टैंड को लेकर दो ठेकेदारों के बीच में बहुत दिनों से पुराना विवाह चल रहा था. हो सके इसी विवाद के चलते इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया होगा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU