सहरसा में परिवहन के मोबाइल दारोगा पर लग रहे गंभीर आरोप, एजेंटो के द्वारा की जा रही अवैध उगाही

सहरसा में परिवहन के मोबाइल दारोगा पर लग रहे गंभीर आरोप, एजेंटो के द्वारा की जा रही अवैध उगाही

SAHARSA : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ हर ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक की आवाज बनने की कोशिश करता है. जिसकी आवाज कोई नहीं बनता है. हमेशा से ही देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ परिवहन विभाग और खनन विभाग से परेशान लोगों की खबर को संबंधित बड़े अधिकारियों के संज्ञान में लाने की कोशिश करता है. परिवहन विभाग और खनन विभाग के द्वारा पूरे बिहार में एजेंटो के द्वारा पैसे की अवैध उगाही की जा रही है. इसी से परेशान एक ट्रक मालिक ने सहरसा से एक वीडियो देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को भेजा है.

 

इस वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, एक हाईवा गाड़ी है. जिसका नंबर JH04X 4380 है. उसके अंदर एक सफेद कलर का जैकेट पहने हुए युवक बैठा है और वह ट्रक मालिक से बहस कर रहा है. कांटे का स्लिप कटवाने की बात कह रहा है. वह बार-बार सर बोले हैं, बैठने की बात कह रहा है. ट्रक मालिक के द्वारा उस युवक से बार-बार यह पूछा जा रहा है कि, तुम किस अधिकार से इस गाड़ी के अंदर बैठे हो तो वह बार-बार सर के कहने पर बैठा हूं. ऐसा कह रहा है और ओवरलोडिंग और चालान इन सब का जिक्र कर रहा है.

 

इस बहस के बीच एक प्राइवेट गाड़ी सामने आता है. जिसका नंबर BR11AZ 4760 है. वह आकर रूकता है, तभी उस गाड़ी से एक परिवहन विभाग के मोबाइल दारोगा बाहर निकलते हैं. ट्रक मालिक के द्वारा कहा जाता है कि, यह परिवहन विभाग के मोबाइल दारोगा है. अब यह मेरा मोबाइल छीन लेंगे. इस पूरे वीडियो को देखने से यह तो साफ जाहिर हो रहा है कि, बिहार के सहरसा में परिवहन विभाग के दारोगा के द्वारा कुछ ना कुछ गलत तो जरूर किया जा रहा है.

 

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ इस वीडियो को सहरसा के डीटीओ के संज्ञान में लाना चाहता है और परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों के भी संज्ञान में लाना चाहता है, ताकि इस वीडियो की जांच हो और यह पता चले कि, आखिर यह युवक किस अधिकार से उस ट्रक के अंदर बैठा था? बार-बार सर बोले हैं. ऐसा क्यों कह रहा था? क्या यह पैसे की अवैध उगाही का खेल है? क्या एक परिवहन विभाग के दारोगा की इतनी तनख्वाह है कि, वह एक प्राइवेट स्कॉर्पियो मेंटेन कर सकता है? क्या इस तरीके से परिवहन विभाग का दारोगा काम करता है? क्या परिवहन विभाग के दारोगा प्राइवेट एजेंटों के द्वारा पैसे की उगाही करता हैं? क्यों बार-बार ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर को डरा-धमका कर विभाग के लोग पैसे की उगाही करते हैं? यह तमाम सवाल हैं जिनकी जांच होनी चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU