पटना में बड़ा सड़क हादसा:, सवारी बस और दो ट्रकों की टक्कर, महिला समेत तीन घायल

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के जानीपुर मंगूपुर गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पाली से पटना आ रही सवारी बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार तीन लोग—जिसमें एक महिला भी शामिल है—गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया....

पटना में बड़ा सड़क हादसा:, सवारी बस और दो ट्रकों की टक्कर, महिला समेत तीन घायल

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के जानीपुर मंगूपुर गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पाली से पटना आ रही सवारी बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार तीन लोग—जिसमें एक महिला भी शामिल है—गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
बस मंगूपुर गांव के पास एक सवारी को चढ़ाने के लिए सड़क किनारे धीमी हुई थी। तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक सामने खड़े दूसरे ट्रक से भी जा टकराया, जिससे हादसा और भी भीषण हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में करीब 25 यात्री सवार थे, हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

ड्राइवर मौके से फरार
ट्रैफिक थाना के सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि,"घायलों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वाहन जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है।"फिलहाल घटनास्थल से वाहनों को हटाकर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।वहीं घायल यात्री विमलेश पंडित ने बताया कि वह विक्रम से देवघर के लिए सामान लेकर पटना जा रहे थे। मंगूपुर के पास अचानक बस में तेज झटका लगा और वो बस के अगले हिस्से से टकराकर घायल हो गए।घायलों की पहचान विक्रम निवासी स्वर्गीय विद्यानंद पांडे के बेटे मुकेश पांडेय, नौबतपुर निवासी बसंत गिरी के बेटे शिवनाथ कुमार और नौबतपुर निवासी अखिलेश राम की पत्नी गुलपातो देवी के रूप में हुई है।