आज भारत बंद, पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, रोकी गई ट्रेनें

आज भारत बंद, पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, रोकी गई ट्रेनें

DESK : देशभर के विभिन्न संगठनों ने आज 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. आपको बता दे, अनुसूचित जाति वह जनजाति आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोग विरोध कर रहे हैं और आज भारत बंद किया है बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं. आपको बता दे, यह मामला है क्या? दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था 'सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं. कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं. उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं. इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है. ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है'.

बंद समर्थकों ने पटना- गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 को जाम किया है. भारत बंद के दौरान जहानाबाद में पुलिस और बंद समर्थकों के बीच नोक झोंक हुई. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बंद समर्थकों को खदेड़ा और यातायात आरंभ किया. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन बंद समर्थकों को हिरासत में भी लिया है. करीब दो घंटे तक जाम रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही, आरा रेलवे स्टेशन के के प्लेटफार्म संख्या दो पर बंद समर्थकों ने सहरसा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया. आरा के पूर्वी गुमटी के पास भी राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर खड़े होकर गाड़ियों का अवागमन रोकने का प्रयास किया. जमीरा हाल्ट के समीप पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन कुछ देर खड़ी रही जिला बल और आरपीएफ जवान हटाने में जुटे रहे.

वहीं, बंद के कारण सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को भी परेशानी हो रही है. बंद को लेकर कई अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पैदल चलकर जा रहे हैं. बंद के कारण कारण सड़कों पर वहां काम चल रहे हैं. वहीं, नगर सेवा के ऑटो भी काफी कम चल रहे हैं. जिसके कारण सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो रही है.

REPORT - DESWA NEWS