तेजस्वी यादव का जन्मदिन, लालू परिवार ने देर रात मनाया जश्न, रोहिणी और मीसा ने दी शुभकामनाएं
बिहार की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में से एक,महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 36 साल के हो गए हैं। देर रात लालू परिवार ने पटना स्थित आवास पर केक काटकर तेजस्वी का जन्मदिन मनाया।...
बिहार की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में से एक,महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 36 साल के हो गए हैं।देर रात लालू परिवार ने पटना स्थित आवास पर केक काटकर तेजस्वी का जन्मदिन मनाया।इस मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य,तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।तेजस्वी यादव इस समय बिहार चुनाव प्रचार में पूरी तरह व्यस्त हैं।
रोहिणी आचार्य का भावनात्मक संदेश:
वहीं सोशल मीडिया पर तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने लिखा कि, "उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की...कर्मवीर - कर्तव्यनिष्ठ हमारा भाई तेजस्वी । आगे लिखा कि, "तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ - साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो.. तुम बिहार के हर घर की ख़ुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो , जन - जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता व् जम्हूरियत की ढाल बनो " इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई , ढेर सारा प्यार - आशीर्वाद और स्नेह .. भाई।
इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की है। जिनमें राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, तेजस्वी के भांजे-भांजी, तेजस्वी की पत्नी राजश्री मौजूद हैं। मीसा भारती ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं तेजस्वी की सबसे बड़ी बहन मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ और आशीर्वाद भाई। "तुम हमेशा स्वस्थ, प्रसन्न और सफल रहो। जीवन के हर पड़ाव पर तुम्हारी मेहनत, लगन और सच्चाई तुम्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाए। ईश्वर तुम्हें वो शक्ति दे कि तुम अपने सपनों को साकार कर सको और हर एक आशावान का गर्व बनो। तुम्हारी मुस्कान यूँ ही बनी रहे और हर आने वाला वर्ष तुम्हारे जीवन में नई रोशनी और उपलब्धियाँ लेकर आए"।
जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव आज 36 वर्ष के हो गए। 9 नवंबर 1989 को गोपालगंज में जन्मे तेजस्वी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे हैं। नौ भाई-बहनों में सबसे छोटे होने के कारण उन्हें हमेशा परिवार का विशेष दुलार मिला।तेजस्वी की प्रारंभिक शिक्षा पटना से हुई। इसके बाद वे बड़ी बहन मीसा भारती के साथ दिल्ली चले गए और दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत विहार और बाद में डीपीएस आरके पुरम में पढ़ाई जारी रखी।हालांकि, 9 वीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और खेल जगत में करियर बनाने का फैसला किया। तेजस्वी ने कुछ वर्षों तक क्रिकेट खेला और IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा भी रहे।लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने राजनीति की ओर कदम बढ़ाया और कम समय में बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित और लोकप्रिय चेहरा बन गए। आज तेजस्वी यादव बिहार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और युवा वोटरों के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं।













