हाजीपुर में सांप रेस्क्यू के दौरान दर्दनाक हादसा: 2 मिनट में सर्प मित्र जेपी यादव की मौत, घटनास्थल पर अफरा-तफरी,वीडियो वायरल

बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते रविवार को चक सिकंदर बाजार इलाके में सांप रेस्क्यू के दौरान विषैले कोबरा ने प्रसिद्ध सर्प मित्र जेपी यादव को डस लिया, जिससे उनकी दो मिनट में ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि राशन दुकान में एक विशालकाय सांप के दिखने पर स्थानीय लोगों ने जेपी यादव को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे जेपी यादव ने बिना देर किए सांप...

हाजीपुर में सांप रेस्क्यू के दौरान दर्दनाक हादसा: 2 मिनट में सर्प मित्र जेपी यादव की मौत, घटनास्थल पर अफरा-तफरी,वीडियो वायरल

बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते रविवार को चक सिकंदर बाजार इलाके में सांप रेस्क्यू के दौरान विषैले कोबरा ने प्रसिद्ध सर्प मित्र जेपी यादव को डस लिया, जिससे उनकी दो मिनट में ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि राशन दुकान में एक विशालकाय सांप के दिखने पर स्थानीय लोगों ने जेपी यादव को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे जेपी यादव ने बिना देर किए सांप को पकड़ना शुरू किया।

वीडियो में कैद हुआ हादसा
बता दें कि जेपी यादव ने जब सांप को देखा तो वह भी दंग रह गए, क्योंकि सांप की लंबाई चौड़ाई काफी ज्यादा थी, जिसको लेकर जेपी यादव खुद चिंतित थे और कैमरामैन से कह रहे थे कि सांप की चौड़ाई को दिखाएं।घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जेपी यादव सांप को पकड़ने के बाद खतरनाक करतब दिखा रहे थे। उसी दौरान सांप ने दाहिने हाथ की उंगली में डंस लिया। उन्होंने डंसने वाली जगह पर कपड़ा बांधकर सांप को डिब्बे में बंद करने की कोशिश की, लेकिन जहर तेजी से फैल गया और वह बेहोश होकर गिर पड़े।भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग सांप को मारने की कोशिश करने लगे, लेकिन अन्य लोगों ने उन्हें रोका। इसके बाद जेपी यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सर्प मित्र का योगदान और हादसे की गंभीरता
जेपी यादव इलाके के जाने-माने सांप पकड़ने वाले थे। उन्होंने अब तक 1000 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू किया था। उनके साथी रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना वाला सांप 8 से 10 फीट लंबा उजले रंग का कोबरा (स्थानीय नाम गहुमन) था।यह बीते महीनों में दूसरी ऐसी घटना है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी समस्तीपुर जिले में भी एक सर्प रेस्क्यू कर्मी की मौत सांप के डंसने से हुई थी।जेपी यादव का पोस्टमार्टम हाजीपुर जिला अस्पताल में कराया गया है। इसके बाद उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है।