राहुल-तेजस्वी के साथ मंच शेयर करने से पप्पू यादव और कन्हैया को सुरक्षाकर्मियों ने रोका, वीडियो वायरल
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्षी इंडिया ब्लॉक द्वारा पटना में चक्का जाम और विरोध मार्च निकाला गया। इस विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, और महागठबंधन के अन्य बड़े नेता खुले ट्रक पर सवार होकर मार्च करते नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता ...

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्षी इंडिया ब्लॉक द्वारा पटना में चक्का जाम और विरोध मार्च निकाला गया। इस विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, और महागठबंधन के अन्य बड़े नेता खुले ट्रक पर सवार होकर मार्च करते नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ट्रक पर चढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें रोका जाता है।वीडियो में साफ दिखता है कि सुरक्षाकर्मी दोनों नेताओं को ट्रक से दूर करते हैं, यह घटना महागठबंधन की एकजुटता पर भी सवाल खड़े कर रही है।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बता दें कि पटना में मार्च के दौरान विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दलों के खिलाफ जोरदार हमला बोला है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह चुनाव चोरी करने की कोशिश हो रही है, और चुनाव आयोग संविधान की रक्षा करने के बजाय बीजेपी के लिए काम कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि “क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं?” उन्होंने दावा किया कि गरीबों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं और इसे मोदी-नीतीश की दादागिरी बताया। विरोध मार्च की शुरुआत पटना के आयकर गोलंबर से हुई, मतदाता सूची के एसआईआर (स्पेशल इलेक्टर्स रिवीजन) के विरोध में महागठबंधन द्वारा राज्यव्यापी बंद बुलाया गया, जिससे बिहार के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।