राजधानी पटना में महागठबंधन की बैठक कल, सीट शेयरिंग-सीएम फेस और चुनावी रणनीतियों पर गंभीर चर्चा होने की संभावना
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है।राजधानी पटना में 17 अप्रैल यानी गुरूवार को महागठबंधन की बैठक होने वाली है। जिसमें चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब, खासकर मुख्यमंत्री का चेहरा और सीट शेयरिंग से जुड़ी उलझन को सुलझाने की दिशा में यह मीटिंग सबसे अहम है।...

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है।राजधानी पटना में 17 अप्रैल यानी गुरूवार को महागठबंधन की बैठक होने वाली है। जिसमें चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब, खासकर मुख्यमंत्री का चेहरा और सीट शेयरिंग से जुड़ी उलझन को सुलझाने की दिशा में यह मीटिंग सबसे अहम है। गुरूवार को होने वाली बैठक में राष्ट्रीय जनता दल,कांग्रेस, भाकपा माले समेत सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। बैठक में आगामी चुनाव के लिए सीट बंटवारे, मुख्यमंत्री पद के चेहरे और चुनावी रणनीतियों पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है।
खड़गे के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक
वहीं इस बैठक से पहले मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनोज झा, संजय यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल रहे। इस बैठक को लेकर सियासी हलकों में खासा चर्चा है। तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उन से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोग चिंतित मत होईए, हमलोग आपस में बैठ कर यह तय कर लेंगे।
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी भी स्पष्टता नहीं
बता दें कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी भी स्पष्टता नहीं है। कांग्रेस की ओर से प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और नेता सचिन पायलट दोनों ही पहले यह बयान दे चुके हैं कि चुनाव के बाद ही इस मुद्दे पर कोई सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, राजद इस मुद्दे पर पहले ही तेजस्वी यादव को आगे लाने की कोशिशों में है। दरअसल चुनाव के लिए सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। सब अपने-अपने अंदाज में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने कामों को गिना रहे हैं या फिर नए वादों के साथ वोटर्स को भविष्य दिखा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। 19 अप्रैल को वे बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में रैली करेंगे।