PM मोदी के बिहार दौरे पर गरमाई सियासत, लालू-तेजस्वी ने किया तंज, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया कड़ा पलटवार
बिहार दौरे पर मोतिहारी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी को लेकर सियासत गरमा गई है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया X पर लिखा- झूठ बोलने आज बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी। क्या आप झूठ सुनना पसंद करेंगे? इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है 'गुरुत्वाकर्षण बल वस्तु को जमीन की ओर खींचता है, चुनावाकर्षण बल व्यक्ति को ...

बिहार दौरे पर मोतिहारी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी को लेकर सियासत गरमा गई है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया X पर लिखा- झूठ बोलने आज बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी। क्या आप झूठ सुनना पसंद करेंगे? इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है 'गुरुत्वाकर्षण बल वस्तु को जमीन की ओर खींचता है, चुनावाकर्षण बल व्यक्ति को बिहार की ओर खींचता है।'
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी कहा- 'PM मोदी जुमलों की मूसलाधार बारिश करेंगे।'इतना ही नहीं, राजद की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए है, जिसके जरिए बताया गया है बिहार में का बा ? अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा...सावन में सत्तापक्ष का मटन भोज का बहार बा....। बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, उनके इन टिप्पणियों की हम बहुत भत्सर्ना करते हैं, पीएम पद की एक गरिमा होती है आप पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं तो थोड़ा गरिमा का ध्यान रखिए।
तेजस्वी ने ट्विट कर लिखा-
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर पीएम मोदी के बिहार में किए जाने वाले कामों को गिनाया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज बिहार आकर निम्न काम करेंगे।
*सावन में मटन पार्टी करने वाले नेताओं को मंच पर सम्मानित करेंगे और अपने दोहरे चरित्र का परिचय देंगे।
*132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवाने का वादा किया था, उसका प्रायश्चित करेंगे और दोष सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य पर डाल देंगे।
*बिहार में बढ़ते अपराध का ठीकरा 50 साल पहले की सरकारों पर फोड़ेंगे।
*किसानों को अपराधी बताने वाली पुलिस अफसर को सम्मानित करेंगे।
*जुमलों की ऐसी मूसलाधार बारिश करेंगे कि इंद्रदेव भी शर्मा जाएं।
*बिहार को नंबर-1 बनाने का वादा करेंगे, लेकिन मुद्दों पर नहीं बोलेंगे।
*यह नहीं बताएंगे कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं।
*दो दिन से बंद स्कूलों में एंटायर पॉलिटिकल साइंस पढ़ाएंगे।
*रैली पर 100 करोड़ रुपए खर्च कर कुछ घंटों बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
*टेलीप्रॉम्प्टर से घिसी-पिटी घोषणाएं पढ़ेंगे।
*जंगलराज, विपक्ष, लालू, आरजेडी, मुसलमान जैसे शब्दों का बार-बार इस्तेमाल करेंगे।