पटनावासियों के लिए बिहार सरकार के तरफ से बड़ी सौगात, आज सीएम नीतीश करेंगे जेपी गंगा पथ उद्घाटन
पटनावासियों के लिए बिहार सरकार के तरफ से बड़ी सौगात। राजधानी पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीदारगंज तक होगा। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार (10 अप्रैल) को करेंगे। करीब 3831 करोड़ की लागत से 20.5 किलोमीटर की सड़क गंगा पर तैयार हुई है। इस सड़क से दीघा सीधे दीदारगंज से जुड़ जाएगा। इस सड़क की सबसे...

पटनावासियों के लिए बिहार सरकार के तरफ से बड़ी सौगात। राजधानी पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीदारगंज तक होगा। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार (10 अप्रैल) को करेंगे। करीब 3831 करोड़ की लागत से 20.5 किलोमीटर की सड़क गंगा पर तैयार हुई है। इस सड़क से दीघा सीधे दीदारगंज से जुड़ जाएगा। इस सड़क की सबसे बड़ी खासियत इसकी बहुआयामी संपर्कता है। यह पटना के सबसे जाम वाले इलाकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।
आधे घंटे में लोग 20.5 किमी. का सफर
बता दें कि साउथ बिहार के नवादा, नालंदा जैसे जिलों से पूर्वी और पश्चिमी पटना की ओर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दीघा की ओर से दीदारगंज तक जाने में पुराने बाइपास से करीब डेढ़ घंटे का समय लगता था। अब मात्र आधे घंटे में लोग 20.5 किमी. का सफर तय कर लेंगे। जेपी गंगा पथ के बन जाने से पटना एम्स से पीएमसीएच की दूरी में लगने वाला समय कम हो गया है। मरीजों को एम्स से मात्र 20 मिनट में पीएमसीएच तक पहुंचाया जा सकता है। पूर्वी पटना से पीएमसीएच जाने वाले मरीज भी जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल करते हैं
अटल पथ चौराहे से इसकी शुरुआत
दरअसल जेपी गंगा पथ पटना के पूर्वी और पश्चिमी छोर को आपस में जोड़ता है। अटल पथ चौराहे से इसकी शुरुआत होती है। यहां से एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, गाय घाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना घाट के पास एप्रोच रोड बनाया गया है। जिससे लोग पटना शहर के इन इलाकों में एंट्री ले सकते हैं।
11 अक्टूबर 2013 को इसकी नींव रखी गई थी
इस परियोजना की नींव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर, 11 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी। उसी दिन से इसे जेपी गंगा पथ नाम दिया गया। पिछले कुछ वर्षों में इसका निर्माण चरणबद्ध रूप में हुआ है। पहले चरण में दीघा से गांधी मैदान तक 7.5 किमी सड़क 24 जून 2022 को जनता को समर्पित की गई। इसके बाद दूसरे चरण में 14 अगस्त 2023 पीएमसीएच से गायघाट तक 5.0 किमी, तीसरे चरण 10 जुलाई 2024 को गायघाट से कंगन घाट तक 3.0 किमी और चौथे चरण में कृष्णा घाट संपर्क पथ का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2024 को किया गया था।