गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मुठभेड़ में हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा ढेर

उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपियों में से एक और हत्याकांड के लिए हथियार सप्लाई करने वाला विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ बीती रात 2:45 बजे पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पीर दमरिया घाट के पास हुई।पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर विकास उर्फ राजा को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई....

गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मुठभेड़ में हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा ढेर

उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपियों में से एक और हत्याकांड के लिए हथियार सप्लाई करने वाला विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ बीती रात 2:45 बजे पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पीर दमरिया घाट के पास हुई।पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर विकास उर्फ राजा को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से राजा मारा गया। राजा की उम्र 29 साल थी और उसी ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियार की सप्लाई की थी।

बरामद हथियार और गोला-बारूद
घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। राजा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), पटना सिटी पहुंचे और पूरी जांच की निगरानी की।इससे पहले इस केस में एक और आरोपी उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उमेश ने बताया कि राजा ने ही उसे हथियार उपलब्ध कराया था। इसके बाद पुलिस राजा को पकड़ने निकली और मुठभेड़ हो गई।

क्या था पूरा मामला?
गौरतलब हो कि शनिवार की रात, गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित पनास होटल के पास, कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने अपार्टमेंट में कार से उतर रहे थे, तभी घात लगाए हमलावर ने गोली चला दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस को शक है कि हत्या जमीन विवाद या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं। एसआईटी की टीम लगातार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।