पत्नी के सामने पति की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या, परिवार में मचा कोहराम
SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोक पाने में समस्तीपुर की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आए दिन जिला में हत्या, लूट और रेप जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर के सिंघिया थाना के डीहा गांव से सामने आ रहा है. जहां बेखौफ बदमाशों ने पत्नी के सामने ही एक पति की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, मृतक संजय कुमार सिंह एक ट्रैक्टर एजेंसी में सेल्समैन का काम करता था. संजय बीती रात 12 बजे काम करके घर लौट रहा था. तभी दरवाजे के पास ही बेखौफ बदमाशों ने उसके पत्नी के सामने ही उसकी चाकू को गोदकर हत्या कर दी और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. फौरन ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और वह चाकू भी खोज रही .है जिससे मृतक की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .है गांव में तनाव की स्थिति है, इस कारण से पुलिस की भारी संख्या गांव में मौजूद है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU