पप्पू यादव को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया थ्रेट
PURNEA : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि, 24 घंटे के अंदर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. धमकी देने वाले शख्स उनके बहुत करीब आ गए हैं और 24 घंटे के अंदर हत्या कर देंगे. इस धमकी भरे मैसेज के साथ ही उन्हें फोन पर धमाके का वीडियो भी भेजा गया.
बता दे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बयान देने के बाद पूर्णिया सांसद को पूर्व में कई बार धमकियां मिल चुकी है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा था. पप्पू यादव को धमकी भरा मैसेज शुक्रवार को मिला. बताया जा रहा है कि, धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताएं.
बदमाशों ने लिखा धमकी वाले मैसेज में लिखा है कि, “आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे..हमारे साथी तैयारी मुक्कमल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. आखिरी चौबीस घंटे तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकते. लॉनेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से तुझे हैप्पी बर्थडे. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इंज्वाय योर लास्ट डेट”.
REPORT - KUMAR DEVANSHU