TRE-3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी, जानिये तारीख 

TRE-3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी, जानिये तारीख 

PATNA : बिहार के TRE-3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. आपको बता दे, 9 से 31 दिसंबर के बीच कुल 1.50 लाख अभ्यर्थियों को अलग-अलग डेट पर काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी सेंटर पर बुलाया गया है.

सबसे पहले 9 से 13 दिसंबर तक हेड टीचर और हेड मास्टर की काउंसलिंग होगी. दोनों के कुल 42918 सफल अभ्यर्थी हैं, जिसमें हेड टीचर (कक्षा 1 से 5) के 36947 सफल अभ्यर्थी की काउंसलिंग उनके पोस्टेड जिला में ही होगी. वहीं हेडमास्टर (कक्षा 9 से 12) के सफल 5971 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उनके डिवीजन के हेडक्वार्टर जिले में होगी.

TRE-3 में 38,900 अभ्यर्थी पास हुए हैं वहीं, सक्षमता 2.0 में 65,716 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं. जिन्हें काउंसिलिंग के लिए 23 से 31 दिसंबर के बीच बुलाया गया है. कुल मिलाकर 1,47,537 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी. 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट जारी होने के बाद यह संख्या बढ़ेगी.

अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पत्र में लिखा कि, बिहार लोक सेवा आयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के हेड मास्टर के लिए 5971 पद, प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के लिए 36947, TRE-3 के तहत क्लास 1 से 5 में टीचर के लिए 21911 और 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त हुई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU