पटना में मुख्यमंत्री आवास के सामने तेज रफ्तार कार का एक्सीडेंट,गाड़ी के उड़े परखच्चे, मचा हड़कंप
राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास के पास हुआ है। दरअसल पटना में मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने सर्कुलर रोड में तेज रफ्तार गाड़ी की पोल से भीषण टक्कर हो गई है। जिसके कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मुख्यमंत्री आवास का पिछला द्वार और...

राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास के पास हुआ है। दरअसल पटना में मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने सर्कुलर रोड में तेज रफ्तार गाड़ी की पोल से भीषण टक्कर हो गई है। जिसके कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मुख्यमंत्री आवास का पिछला द्वार और राबड़ी आवास के बीच ठीक सामने सुबह-सुबह तेज रफ्तार कार ने इलेक्ट्रिक पोल में जबरदस्त टक्कर मारी थी, जिसके बाद गाड़ी का इंजन पूरी तरह से धंस गया। इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास के सामने हड़कंप मच गया।
एयर बैग खुलने से बचा चालक
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के पास गाड़ियों के स्पीड लिमिट तय किए गए है। इसके बावजूद भी गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि वाहन चला रहे व्यक्ति की बाल बाल जान बची है क्योंकि एक्सीडेंट होते ही गाड़ी का सुरक्षा बैलून निकल गया और व्यक्ति की जान बच पाई। फिलहाल गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़कर निकल गया है। सचिवालय थाना पुलिस वहां पहुंची है और जांच शुरू किया है। पुलिस कर्मियों के मुताबिक गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस के हवाले किया जाएगा और गाड़ी को उठाकर ले जाया जाएगा।