गोलियों की गूंज से दहला राजधानी पटना का हॉस्टल, युवक की हत्या से मचा हड़कंप,एसपी ने दी घटना की जानकारी

बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।अपराधी पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में आज अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल की है। युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है। इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर...

गोलियों की गूंज से दहला राजधानी पटना का हॉस्टल, युवक की हत्या से मचा हड़कंप,एसपी ने दी घटना की जानकारी

बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।अपराधी पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में आज अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल की है। युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है। इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि विवाद किस बात को लेकर था यह बात अभी सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा

बता दें कि सुबह सुबह अचानक गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। जिसके बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुट गई है।बता दें कि सैदपुर हॉस्टल से अक्सर मारपीट और हंगामे की खबर आती रहती है। सरस्वती पूजा का मौका हो या फिर कोई और आयोजन सैदपुर हॉस्टल पर पुलिस की खास नजर रहती है। इस बीच हत्या जैसी खबर सामने आने से खलबली मच गई है। जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

एएसपी ने दी घटना की जानकारी

इधर, घटना को लेकर पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि, आज सुबह-सुबह बहादुरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 3.30 बजे से 4 बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक युवक पर फायरिंग की गई है। थानाध्यक्ष और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को पता चला कि चंदन नाम का एक व्यक्ति है जिसे आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर आगे कार्रवाई की जा रही है।