छपरा रोड एक्सीडेंट: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बच्चों की हालत नाजुक

बिहार के छपरा जिले से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर इलाके में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। बस में सवार सभी स्कूली बच्चे थे। इस भीषण टक्कर में 10 मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 8 बजे की है। स्कूल बस बच्चों को लेकर नियमित रूट पर जा रही थी। खोरी पाकर के संकरे मोड़ पर एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे बस से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह..........

छपरा रोड एक्सीडेंट: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बच्चों की हालत नाजुक

बिहार के छपरा जिले से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर इलाके में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। बस में सवार सभी स्कूली बच्चे थे। इस भीषण टक्कर में 10 मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 8 बजे की है। स्कूल बस बच्चों को लेकर नियमित रूट पर जा रही थी। खोरी पाकर के संकरे मोड़ पर एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे बस से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों की तत्परता
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। बस में बैठे बच्चे 8 से 12 साल की उम्र के थे, जो रोज की तरह स्कूल जा रहे थे।जैसे ही हादसा हुआ, आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। दो बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।अमनौर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है, और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया। एसपी छपरा ने बताया कि वाहनों की फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जा रही है। यह इलाका व्यस्त सड़क पर है, जहां रोज सैकड़ों स्कूल बसें गुजरती हैं।हादसे के बाद अभिभावकों में दहशत फैल गई।

 इलाज का खर्च वहन करने का ऐलान 
वहीं हिमालय इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन ने घायलों के इलाज का खर्च वहन करने का ऐलान किया है। जिला प्रशासन ने मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन परिवारों का गुस्सा थम नहीं रहा। बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम दिन-रात उनका इलाज कर रही है। छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, “ज्यादातर बच्चों को फ्रैक्चर और सॉफ्ट टिश्यू इंजरी हुई है। एक बच्चे को आईसीयू में रखा गया है।