पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भीषण हादसा,नाइट ड्यूटी से लौट रहे रेलवे कर्मी को हाइवा ने कुचला,मौत

बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन काली सड़कों पर मासूम लोगों का खून बह रहा है। परिवार टूट रहे हैं, सपने बिखर रहे हैं, लेकिन हादसों की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में एक मामला सामने आ रहा है। दरअसल पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक रेलवे कर्मी की............

पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भीषण हादसा,नाइट ड्यूटी से लौट रहे रेलवे कर्मी को हाइवा ने कुचला,मौत

बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन काली सड़कों पर मासूम लोगों का खून बह रहा है। परिवार टूट रहे हैं, सपने बिखर रहे हैं, लेकिन हादसों की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में एक मामला सामने आ रहा है। दरअसल पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक रेलवे कर्मी की मौके पर ही जान चली गई।

स्कूटी हाइवा के अगले पहिए में फंस गई 
बता दें कि मृतक की पहचान मोमिंदपुर गांव निवासी 42 वर्षीय लोरिक सिंह के रूप में हुई है। लोरिक सिंह दानापुर रेलवे स्टेशन में स्टोर कीपर के पद पर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, वे नाइट ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी फतुहा फोरलेन पर नूतन पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी हाइवा के अगले पहिए में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। गंभीर रूप से घायल लोरिक को तुरंत सीएचसी फतुहा ले जाया गया, जहां से पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

आक्रोशित लोगों ने एनएच-30 को जाम कर दिया
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने एनएच-30 को जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक चले इस जाम में दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।बाद में फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फोरलेन किनारे बने वेयरहाउस और लाइन होटलों के बाहर खड़ी भारी गाड़ियां अक्सर हादसों की वजह बनती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की।एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि अब सड़क किनारे कोई भी भारी वाहन खड़ा नहीं मिलेगा। वेयरहाउस मालिकों और होटल संचालकों को चेतावनी भी दी गई है कि नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल, हाइवा को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।