पटना में खौफनाक वारदात: लावारिस कार से मिले दो मासूम भाई-बहन के शव

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 स्थित एक लावारिस कार से दो मासूम बच्चों के शव बरामद होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बच्चों की पहचान भाई-बहन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र महज 5 से 10 साल के बीच...

पटना में खौफनाक वारदात: लावारिस कार से मिले दो मासूम भाई-बहन के शव

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 स्थित एक लावारिस कार से दो मासूम बच्चों के शव बरामद होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बच्चों की पहचान भाई-बहन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र महज 5 से 10 साल के बीच थी।

पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की
बच्चों के पिता ने बताया कि दोनों बच्चे शुक्रवार को एक शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर जब परिजनों ने शिक्षिका से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि बच्चे घर जा चुके हैं। परिजनों को शक है कि इस घटना में शिक्षिका की संलिप्तता हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। एक बच्चे की पीठ पर चोट और जलने के निशान मिले हैं, जिससे जांच और पेचीदा हो गई है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है
एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मोहम्मद हबीबुल्लाह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।फिलहाल पुलिस ने हत्या, दम घुटने या अन्य किसी कारण को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।