बक्सर में एम्बुलेंस सेवा 102 के जरिये करते थे शराब की तस्करी जब हुआ खुलासा तो मच गया बवाल
पटना डेस्क : CM नीतीश की पूर्ण शराबबंदी को नित नए झटके लगते रहते हैं... नीतीश जी की पुलिस और उत्पाद विभाग के सभी एहतियात धरे रह जाते हैं तस्कर तू डाल-डाल मैं पात-पात के तर्ज पर नए नए तरीके इजाद करते रहते हैं... तो फिर रुख करते हैं बक्सर की जहां ऐसे हीं शराब तस्करी का एक मामले का उद्भेदन हुआ तो हडकंप मच गया...
बक्सर जिला में सरकारी एंबुलेंस से पेटियों में पैक 150 पीस शराब की बोतलें बरामद की गई है... यह कार्रवाई ब्रम्हपुर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किया गया... पुलिस की विशेष टीम ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 की एक एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया है...
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है... फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है... पकड़े गए एंबुलेंस चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो निवासी रामबिलास ओझा का पुत्र पिंटू कुमार ओझा हैं...
सूत्रों की माने तो गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस से शराब के इस बड़ी खेप को बरामद किया गया है... ब्रम्हपुर पुलिस के अनुशार बक्सर से 102 एम्बुलेंस में 14 पेटी शराब लेकर चला था... इसमें से 11 पेटी शराब चौगाई में उतार दी गई...उस 11 पेटी शराब को भी चालक की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है... जबकि बाकी बची शराब की तीन पेटियों को एंबुलेंस से ब्रम्हपुर में बरामद किया गया... पुलिस के अनुशार प्रथम दृष्टया लगता है कि लम्बे समय से शराब तस्करी के लिए एंबुलेंस को प्रयोग में लाया जा रहा था...वहीं बक्सर के पुलिस कप्तान के अनुशार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र और मुरार थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है...
सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस जिसका नंबर BR01PP0477 है जिससे 150 पीस अंग्रेजी शराब सहित एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया है... फिलवक्त इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है |
रिपोर्ट : कुमार कौशिक