"का बा "वाली नेहा सिंह का एक और भड़काऊ गाना,बालासोर रेल मामले पर गाना गा कर मांग रही प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा

"का बा "वाली नेहा सिंह का एक और भड़काऊ गाना,बालासोर रेल मामले पर गाना गा कर मांग रही प्रधानमंत्री से इस्तीफ़ा

बालासोर ट्रेन हादसे पर विपक्षी पार्टिया लगातार तंज कस रही थी लेकिन अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भी अपने गानों के माध्यम से तंज कस रही हैं।  बिहार की इस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में ट्रेन दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।  कई तरह से केन्द्र सरकार को नसीहत दी हैं। इतना ही नहीं नेहा ने अपने गाने के ज़रिये नरेन्द्र मोदी से इस्तीफे की भी मांग की है |

नए गीत में नेहा ने गाया है - 'कवच न रहे ट्रेन में दुर्घटना भइल भारी, तोहर कैसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी, कवच के पैसा के करअ हिसाब ऐ कलिकि अवतारी..तू कहां निभइलू यारी.. तोहर कैसन चौकीदारी... तीन लाख 12 हजार औरी चाही कर्मचारी, न त सेफ्टी मेंटनेंस ट्रैक के के सुधारी, केहू के बेटा-बेटी मरलें केहू के बाप महतारी...ओहिजा गइल बाड़े साहेब करे 24 के तैयारी.... अच्छा दिन आईल थैंक्यू अब इस्तीफा करो जारी, तोहर कैसन चौकीदारी.... एजी केकर जिम्मेदारी।'

नेहा सिंह राठौर लगातार सरकार पर केन्द्रित गीत गा रही हैं। वे अपने पॉलिटिकल सटायर के लिए चर्चित रही हैं। यूपी में 'का बा-2' गीत गाने पर उन्हें यूपी पुलिस ने नोटिस तक थमाया था। हाल में नेहा ने आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में भी गीत गाया है। बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार और नीतीश-तेजस्वी सरकार भी नेहा सिंह राठौर के गीतों के निशाने पर रही है।

बता दें ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की जान चली गई है और 1200 लोग घायल हुए हैं। इसमें बिहार के 37 लोगों की मौत हुई है। कई लोग अभी भी लापता हैं। तीन ट्रेनों के टकराने से हुए हादसे की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है।

वही बालासोर रेलवे ट्रैक कि बारिकि से जाच करने कि बात कही है |

रिपोर्ट-सान्या राज पाण्डेय