राहुल गांधी ने पटना में विपक्षी एकता की बैठक से पहले ही बीजेपी और प्रधान मंत्री मोदी के विरुद्ध जमकर हमला बोला

राहुल गांधी ने पटना में विपक्षी एकता की बैठक से पहले ही बीजेपी और प्रधान मंत्री मोदी के विरुद्ध जमकर हमला बोला

पटना डेस्क : राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले बीजेपी पर जमकर हमला किया। पटना के सदाकत आश्रम में उन्होंने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी। देश में कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली विचारधारा और BJP-RSS की भारत तोड़ो वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने और देश की जनता में मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है।

 

 

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि नफरत को नफरत से नहीं खत्म किया जा सकता। राहुल बस यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं। हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, इसलिए हम बिहार आए हैं। कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में मदद के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद किया।

 

साथ ही उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत को जाति और धर्म के नाम पर तोड़ने, हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है। और उसका काट है मोहब्बत, नफरत को सिर्फ मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है। इसलिए कांग्रेस देश को जोड़ने और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही। पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां यहां आई हैं। एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं और देश को चरम पर पहुंचे अराजकता, बेरोजगारी, महंगाई के साथ लूटने बिकने से भी बचाने जा रहे हैं।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक