विपक्षी एकता में सबसे बड़ी रार जब अध्यादेश पर कांग्रेस के समर्थन पर अड़ गए अरविन्द केजरीवाल
पटना डेस्क : एक तरफ जहां पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक हो रही है तो वही केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर आप और कांग्रेस में तकरार बढ़ती नजर आ रही है I अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ने बैठक के बीच कांग्रेस और बीजेपी में डील का आरोप लगा दिया I कांग्रेस की ओर से बाद में विचार के प्रस्ताव को खारिज करते हुए आप पार्टी ने कहा अध्यादेश पर स्टैंड तुरंत साफ किया जाय I
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्क्ड़ ने पीटीआई से बातचीत में आरोप लगाया कि अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में डील हो गई है I कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बात का जबाब देते हुए उन्होंने कहा की विश्वसनीय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी और राहुल गांधी के बीच अध्यादेश को लेकर समझौता हो चुकी है और ये गैर कानूनी अध्यादेश में बीजेपी के साथ खड़े हैं I जब यह साफ हो गया कि यह अध्यादेश गैर-संवैधानिक अध्यादेश पास किया गया है जिसमे दिल्ली की जनता का अधिकार छीना गया है I इसमें कांग्रेस इतना समय क्यों लगा रही है उनको अपना स्टैंड साफ करना चाहिए कि वे भारत के संविधान के साथ खड़े हैं या बीजेपी के साथ I
क्या है खरगे का ब्यान ?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना के लिए रवाना होने से पहले आम आदमी पार्टी की शर्त को दरकिनार करते हुए बैठक का मुख्य एजेंडा 2024 लोकसभा चुनाव को बताया था साथ ही उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को नसीहत देते हुए यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को शायद यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध सिर्फ संसद के भीतर किया जाता है बाहर नहीं I
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / अमित कुमार पाण्डेय