अमित शाह का बिहार दौरा: नीतीश से मुलाकात, रोहतास और बेगूसराय में गृहमंत्री बताएंगे जीत का फॉर्मूला
बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। उनका कार्यक्रम रोहतास और बेगूसराय में आयोजित किया गया है, जहाँ वे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।इससे पहले पटना के मौर्या होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमित शाह से मिले। दोनों के बीच करीब 30 मिनट की बंद कमरे में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से सीट शेयरिंग, क्षेत्रीय फीडबैक और विपक्ष की तैयारियों....

बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। उनका कार्यक्रम रोहतास और बेगूसराय में आयोजित किया गया है, जहाँ वे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।इससे पहले पटना के मौर्या होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमित शाह से मिले। दोनों के बीच करीब 30 मिनट की बंद कमरे में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से सीट शेयरिंग, क्षेत्रीय फीडबैक और विपक्ष की तैयारियों पर चर्चा हुई।
फीडबैक को लेकर चर्चा
मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने जहां-जहां का दौरा किया वहां के फीडबैक को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और तेजस्वी की यात्रा को लेकर भी बात हुई। बैठक में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल, भिक्षु भाई दलसनिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई आला अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रोहतास और बेगूसराय में 20 जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और ग्राउंड प्लान तैयार करेंगे।
NDA के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद
बता दें कि अमित शाह सबसे पहले रोहतास के डालमियानगर खेल मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, फिर सड़क मार्ग से डेहरी स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब पहुंचेंगे। यहां NDA के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। 3000 कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है। वहीं डेहरी से दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय गृहमंत्री बेगूसराय के लिए निकलेंगे। यहां दो अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले FCI मैदान में कैलाशानंद गिरि महाराज के सत्संग और प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।इस बैठक में कार्यकर्ताओं के अलावा रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गयाजी, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।