इस ड्राइवर ने गर्दा उड़ा दिया, बिहार के चेकपोस्ट पर हाथ पैर जोड़ने लगे पुलिस वाले

इस ड्राइवर ने गर्दा उड़ा दिया, बिहार के चेकपोस्ट पर हाथ पैर जोड़ने लगे पुलिस वाले

TRANSPORT NEWS : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ऐसी वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर पता चलता है कि, अगर आप सही है और अपने अधिकारों के बारे में आपके पास जानकारी है तो आपको कोई ना परेशान कर सकता है और ना ही कोई आपको दबा सकता है. जी हां, इस वीडियो में एक ड्राइवर है. जो अपना नाम मोहम्मद आसिफ बता रहा है और वह अपने हक की बात कह रहा है और वहां चेक पोस्ट पर कर्मचारियों से बात कर रहा है, तो सारे कर्मचारी की भी हेकड़ी उसके जानकारी के सामने फीकी पड़ती नजर आ रही है.

 

यह वीडियो बिहार के किसी चेकपोस्ट की है. जिसकी जानकारी देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को नहीं है. लेकिन इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, एक ट्रक ड्राइवर अपने गाड़ी से वीडियो बना रहा है और नीचे कुछ चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी खड़े हैं. एक पुलिसकर्मी के द्वारा उसके गाड़ी के खिड़की को ठोका जाता है. जिससे वह नाराज होता है और वह बार-बार कहता है कि क्या ड्राइवर की कोई जिंदगी नहीं होती है? ड्राइवर को सभी लोग अपमान की नजर से देखते हैं? चाहे वह पुलिस वाले हो, होटल वाले हो या पुलिस वाले हो. कोई भी ड्राइवर से सही तरीके से बात नहीं करते हैं? वह बार-बार अपना नाम मोहम्मद आसिफ बता रहा है और यह कह रहा है कि वह किसी भी तरीके का चेकपोस्ट पर अवैध उगाही का पैसा किसी को नहीं देगा.

 

वही, चेकपोस्ट की कर्मचारियों के द्वारा भी उसे समझाया जा रहा है. लेकिन ड्राइवर अपनी बात बेबाक तरीके से कह रहा है और वहां के पुलिस अधिकारी भी उसे जाने को बोल रहे हैं. ड्राइवर आसिफ बार-बार यह भी कह रहा है कि, अगर उसकी डिलीवरी लेट होगा तो वह फिर आगे की बात करेगा. क्योंकि वह खुद इस चेकपोस्ट के चलते लेट हो चुका है.

 

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ इस वीडियो के जरिए आप सभी को यह समझाने का कोशिश कर रहा है कि, अगर आप ड्राइवर है तो आप इसकी शर्मिंदगी ना करें. क्योंकि आप देश की आर्थिक व्यवस्था की नींव है और अपने अधिकारों के बारे में आप सभी ड्राइवर जाने और किसी के डराने से ना डरे और अपने अधिकारों की बात करें. अगर आप सही है तो ना तो आपको कोई परेशान कर सकता है और ना ही आपसे कोई अवैध उगाही कर सकता है. ऐसे इस ड्राइवर आसिफ के द्वारा यह वीडियो कई ड्राइवर के लिए हिम्मत का काम करेगा. जो गलत नहीं रहने पर अपनी हक की बात बेबाक तरीके से रख रहा है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU